jadeja2

सर' जडेजा विंडीज दौरे पर रचेंगे इतिहास, टूटेगा इस दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड!

सर' जडेजा विंडीज दौरे पर रचेंगे इतिहास, टूटेगा इस दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड!

AT SVG latest 1

Aajtak.in

2 July 2023

Credit: BCCI/Getty Images

jadeja3

भारत को जुलाई-अगस्त में विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं.

jadeja1

इस दौरे पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है.

jadeja1

रवींद्र जडेजा वनडे सीरीज के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

jadeja4

जडेजा चार विकेट लेते ही भारत-विंडीज के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

courtney walsh

फिलहाल कर्टनी वॉल्श के नाम यह रिकॉर्ड है. कर्टनी वॉल्श ने भारत-विंडीज के बीच वनडे मैचों में 44 विकेट चटकाए.

kapil dev

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव 42 मैचों में 43 विकेट लेकर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.

cropped Ravindra Jadeja join Team India for WTC Final

रवींद्र जडेजा ने विंडीज के खिलाफ अबतक 29 वनडे मुकाबले में 41 विकेट लिए और वह तीसरे नंबर पर हैं.