29 JUL 2025
वींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स.... दोनों ही अपने-अपने देशों के मैच विजेता खिलाड़ी हैं. दोनों ही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में गजब के फॉर्म में हैं.
Credit: AP
लेकिन जब बात आती है मौजूदा फॉर्म, टेस्ट में प्रदर्शन, फील्डिंग से प्रभाव और फिटनेस की, तो कई मामलों में जडेजा स्टोक्स से आगे निकलते नजर आते हैं.
Credit: AP
रवींद्र जडेजा इस समय दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर है. वहीं बेन स्टोक्स टेस्ट में नंबर 6 ऑलराउंडर हैं.
Credit: PTI
अब आंकड़ों के लिहाज से समझते हैं कि इन दोनों ऑलराउंडर्स में टेस्ट क्रिकेट में कौन जबरदस्त है.
Credit: PTI
36 साल के जडेजा ने अब तक 84 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 3824 रन 37.86 के एवरेज के साथ हैं. जडेजा ने इस दौरान 5 शतक भी जड़े हैं.
Credit: PTI
जडेजा ने इस दौरान गेंदबाजी करते हुए 330 विकेट 25.06 के एवरेज से लिए हैं. इनमें 15 फाइफर भी शामिल हैं.
Credit: AP
दूसरी ओर 34 साल के स्टोक्स 115 टेस्ट में 7032 रन 35.69 के औसत से बनाए हैं. इनमें 14 शतक शामिल हैं.
Credit: AP
वहीं गेंदबाजी में स्टोक्स जडेजा से पिछड़ते दिखते हैं, उन्होंने 230 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं, इस दौरान उनके नाम 5 फाइफर शामिल हैं.
Credit: AP
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025 के 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में रवींद्र जडेजा ने 113.50 के एवरेज से 454 रन बनाए हैं.
Credit: AP
उन्होंने एक शतक जमाया, साथ ही 4 फिफ्टी भी लगाई. उनका उच्चतम स्कोर 107* रन रहा. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 47 चौके निकले.
Credit: AP
बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने इस सीरीज में अब तक 7 विकेट निकाले हैं.
Credit: AP
4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में बेन स्टोक्स ने 43.42 की औसत से 304 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होने एक शतक जमाया. उनका उच्चतम स्कोर 141 रन रहा. उनके बल्ले से 3 छक्के और 31 चौके निकले.
Credit: AP
बेन स्टोक्स ने अपनी तेज गेंदबाजी से 17 विकेट चटकाए. पारी में 5/72 उनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी रही.
Credit: AP