jadeja test Rajkot

 जडेजा ने राजकोट में कर दिया 'खेला', बनाया ये खाास कीर्तिमान

AT SVG latest 1

16 FEB 2024 

Credit: Getty, PTI, BCCI 

jadeja test Rajkot 1

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज (16 फरवरी) दूसरा दिन है. 

Ben Stokes and Rohit Sharma Cover

5 टेस्ट मैचों की सीरीज फ‍िलहाल 1-1 से बराबरी पर है, भारतीय टीम राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थ‍ित‍ि में नजर आ रही है. 

sarfaraz khan Test 2

मैच में पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा ने 131, डेब्यूटेंट सरफराज खान ने 62 रनों की पारी खेली. 

jadeja test Rajkot 3

वहीं मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा 112 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए. जडेजा ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी नाम किए.

jadeja test Rajkot 5

जडेजा 3000+ टेस्ट रन और 200+ टेस्ट विकेट लेने वाले ऑलरांउडर के भारतीय क्लब में शामिल हो गए हैं. 

kapil dev1

कप‍िल देव ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन बनाए थे और 434 विकेट भी झटके थे. 

ashwin2

वहीं रव‍िचंद्रन अश्व‍िन अब तक टेस्ट में 499 विकेट ले चुके हैं और उनके 3271 रन (आज के रन शामिल नहीं) बना चुके हैं. 

jadeja test Rajkot 2

जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 280 विकेट हैं, वहीं वो अब तक 3005 रन बना चुके हैं. 

jadeja Batting rajkot 1

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में में रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड बेहद शानदार है, जडेजा का यह होमग्राउंड है. 

jadeja rohit test Rajkot

जडेजा ने यहां 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 1566 रन 142.18 के एवरेज से बनाए हैं. उनका यहां हाइएस्ट स्कोर 331 है. 

जड्डू यहां 6 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने यहां  60 विकेट्स ले चुके हैं.