'सर' जडेजा ने मैदान में रूट को उकसाया, अंग्रेज बैटर की हालत द‍िखी खराब, VIDEO 

11 JUL 2025 

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ऐत‍िहास‍िक लॉर्ड्स मैदान में तीसरा टेस्ट मैच जारी है. 

Credit: AP 

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के इस टेस्ट मैच के पहले दिन (11 जुलाई) इंग्लैंड की टीम ने 83 ओवर के खेल के बाद 251/4 का स्कोर बनाया. 

Credit: AP 

पहले दिन जो रूट 99 रन पर नाबाद लौटे, वहीं उनके साथ अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर डटे हुए हैं. 

Credit: AP 

पहले द‍िन आख‍िरी ओवर (83वां) आकाश दीप फेंक रहे थे, इस दौरान मैच में एक ड्रामा देखने को मिला. 

Credit: X/Star Sports

आकाश दीप ने रूट को गेंद फेंकी और उन्होंने एक रन ले लिया. लेकिन तभी रूट और जडेजा के बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिली. 

Credit: X/Star Sports

उन्होंने मजा में गेंद को जमीन पर भी गिरा दिया, जैसे कह रहे हों – 'आ जा दूसरा रन ले ले.' 

Credit: X/Star Sports

इस पर रूट पहले घबराए, फ‍िर मुस्कुराए, लेकिन समझदारी से सिर्फ एक रन लेकर रुक गए. गेंद ऑफ स्टंप के बाहर बैकफुट से पंच की गई थी. 

Credit: X/Star Sports

VIDEO 

Credit: X/Star Sports