11 JUL 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में तीसरा टेस्ट मैच जारी है.
Credit: AP
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के इस टेस्ट मैच के पहले दिन (11 जुलाई) इंग्लैंड की टीम ने 83 ओवर के खेल के बाद 251/4 का स्कोर बनाया.
Credit: AP
पहले दिन जो रूट 99 रन पर नाबाद लौटे, वहीं उनके साथ अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर डटे हुए हैं.
Credit: AP
पहले दिन आखिरी ओवर (83वां) आकाश दीप फेंक रहे थे, इस दौरान मैच में एक ड्रामा देखने को मिला.
Credit: X/Star Sports
आकाश दीप ने रूट को गेंद फेंकी और उन्होंने एक रन ले लिया. लेकिन तभी रूट और जडेजा के बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिली.
Credit: X/Star Sports
उन्होंने मजा में गेंद को जमीन पर भी गिरा दिया, जैसे कह रहे हों – 'आ जा दूसरा रन ले ले.'
Credit: X/Star Sports
इस पर रूट पहले घबराए, फिर मुस्कुराए, लेकिन समझदारी से सिर्फ एक रन लेकर रुक गए. गेंद ऑफ स्टंप के बाहर बैकफुट से पंच की गई थी.
Credit: X/Star Sports
VIDEO
Credit: X/Star Sports