9 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
सर्जरी के बाद और घातक हुए जडेजा, 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ढेर
Photo/Video: Getty and Social Media
भारतीय टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट में धूम मचा दी
Photo/Video: Getty and Social Media
जडेजा ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 177 रनों पर ढेर कर दिया
Photo/Video: Getty and Social Media
दरअसल, जडेजा का यह 7 महीने बाद पहला टेस्ट मैच है, जिसमें उन्होंने जलवा दिखाया
Photo/Video: Getty and Social Media
जडेजा ने पिछला इंटरनेशनल मैच अगस्त 2022 में एशिया कप में टी20 मैच खेला था
Photo/Video: Getty and Social Media
तब जडेजा को दाएं घुटने में चोट लगी थी. इसके बाद उनको सर्जरी से गुजरना पड़ा था
Photo/Video: Getty and Social Media
सर्जरी और चोट से उबरने के बाद जडेजा अब और भी ज्यादा घातक नजर आ रहे हैं
Photo/Video: Getty and Social Media
जडेजा ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट झटके
Photo/Video: Getty and Social Media
जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में यह 11वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है
ये भी देखें
WWE के सबसे लंबे रेसलर का नाम जानते हैं? टॉप-5 में ग्रेट खली भी शामिल
वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार हुआ क्रिकेट में ऐसा... अफ्रीकी बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास
संन्यास लेने के बाद छलका भारतीय क्रिकेटर का दर्द, कहा- टीम से बाहर होना...
रहाणे-प्रसिद्ध संग जलवा बिखेरेंगे जूनियर द्रविड़, इस टूर्नामेंट में साथ आएंगे नजर