9 FEB 2024
Credit: Social Media
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा पर उनके पिता अनिरुद्ध सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
भास्कर के साथ बातचीत में जडेजा के पिता अनिरुद्ध ने कई संगीन आरोप लगाए और कहा- उनका रवींद्र और उसकी पत्नी रिवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है.
अनिरुद्ध ने इस बातचीत में कहा हम उन्हें नहीं बुलाते हैं, वे हमें नहीं बुलाते. उसकी (रवींद्र ) शादी के दो-तीन महीने बाद से ही विवाद होना शुरू हो गया था.
रवींद्र के पिता ने कहा कि वो जामनगर में अकेले रहते हैं. उनका बेटा अलग रहता है. पता नहीं रिवाबा ने उस पर क्या जादू कर दिया है.
इस बातचीत में अनिरुद्ध ने यह भी कहा कि उनका तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है. उसकी शादी ना की होती तो ज्यादा अच्छा होता, अगर क्रिकेटर ना बनाते तो ठीक रहता. बातचीत में वो काफी दुखी दिखे.
अनिरुद्ध ने कहा कि उनके बेटे रवींद्र की जिंदगी में सास का ज्यादा दखल है, इसी कारण उन्होंने पांच साल से पोती की शक्ल नहीं देखी है.
बातचीत में जडेजा के पिता ने यह भी कहा कि उनको 20 हजार रुपए पेंशन मिलती है. उसे से खर्चा चलता है.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा शादी के बाद रिवाबा ने होटल अपने नाम करना चाहता था, इसी बात से रिश्ते खराब हुए थे.
जडेजा के पिता ने इस दौरान कहा कि उसको क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने चौकीदारी की. उसकी बहन ने नयाना बा ने भी खूब सपोर्ट किया.
रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1998 को हुआ था. 17 अप्रैल 2016 को उनकी शादी राजकोट में रिवाबा से हुई थी. जडेजा टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं. हाल में हैदराबाद टेस्ट के बाद वो इंजर्ड हो गए थे.