जडेजा ने नागपुर ODI में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय स्पिनर

6 FEB 2025

Credit: BCCI/Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी (गुरुवार) को नागपुर में खेला गया.

इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को आउट किया.

आदिल राशिद को आउट करते ही जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए.

जडेजा ऐसे पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन बनाए और 600 विकेट लिए.

साथ ही जडेजा ऐसे पहले बाएं हाथ के भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट चटकाए हैं.

जडेजा भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.

जडेजा ने जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एंडरसन ने भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे में 40 विकेट लिए थे. वहीं जडेजा के अब 42 विकेट हो चुके हैं.

भारत के लिए 600 या उससे ज्यादा  विकेट अनिल कुंबले- 953 विकेट रविचंद्रन अश्विन- 765 विकेट हरभजन सिंह- 707 विकेट कपिल देव- 687 विकेट रवींद्र जडेजा- 600 विकेट