14 May 2025
Credit: Getty Images/PTI/BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है.
इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.
जडेजा अब आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर-1 रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
जडेजा ने जैक्स कैलिस, कपिल देव और इमरान खान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. इन तीनों ने टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका को परिभाषित किया था.
जडेजा 1151 दिनों यानी 38 महीनों से ICC की टेस्ट ऑलराउंडर रैकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं.
टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 'सर' जडेजा 9 मार्च, 2022 को टॉप पर पहुंचे थे. तब उन्होंने जेसन हेल्डर का स्थान लिया था.
रवींद्र जडेजा का टेस्ट रिकॉर्ड बल्लेबाजी- 80 टेस्ट, 3370 रन,175* सर्वश्रेष्ठ, 34.74 एवरेज, 4 शतक और 22 अर्धशतक गेंदबाजी- 80 टेस्ट, 323 विकेट, 7/42 पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, 10/110 मैच में बेस्ट बॉलिंग
टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा के 400 रेटिंग अंक हैं. मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश) 327 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
जबकि मार्को जानसेन (साउथ अफ्रीका) 294 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप-5 टेस्ट ऑलराउंडर्स में शामिल हैं.