Date: 18.03.2023 By: Aajtak Sports

भारत के लिए किसने खेले सबसे ज्यादा मैच? 

पहले वनडे में जडेजा का कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया.

Photos: ICC/Getty

रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 2 विकेट लिए, नाबाद 45 रन बनाए और एक कैच भी लपका.

Photos: ICC/Getty

रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है, यह उनका 300वां इंटरनेशनल मैच था.

Photos: ICC/Getty

भारत के लिए 300 या उससे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने की लिस्ट में जडेजा अब 15वें नंबर पर हैं. 

Photos: ICC/Getty

रवींद्र जडेजा ने अभी तक भारत के लिए 172 वनडे, 64 टेस्ट और 64 टी-20 मुकाबले खेले हैं. 

Photos: ICC/Getty

भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं, वह 664 मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.

Photos: ICC/Getty

सचिन के बाद एमएस धोनी 535, राहुल द्रविड़ 504, विराट कोहली 495, रोहित शर्मा 438 का नंबर आता है. 

Photos: ICC/Getty