ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया.
Photos: ICC/Gettyरवींद्र जडेजा ने इस मैच में 2 विकेट लिए, नाबाद 45 रन बनाए और एक कैच भी लपका.
Photos: ICC/Gettyरवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है, यह उनका 300वां इंटरनेशनल मैच था.
Photos: ICC/Gettyभारत के लिए 300 या उससे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने की लिस्ट में जडेजा अब 15वें नंबर पर हैं.
Photos: ICC/Gettyरवींद्र जडेजा ने अभी तक भारत के लिए 172 वनडे, 64 टेस्ट और 64 टी-20 मुकाबले खेले हैं.
Photos: ICC/Gettyभारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं, वह 664 मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.
Photos: ICC/Gettyसचिन के बाद एमएस धोनी 535, राहुल द्रविड़ 504, विराट कोहली 495, रोहित शर्मा 438 का नंबर आता है.
Photos: ICC/Getty