Date: 17.02.2023
By: Aajtak Sports

दिल्ली में अश्विन की जादुई बॉल, Video

अश्विन का कमाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला गया.

Photo/Video: BCCI

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बॉलिंग की और पहले सेशन में ही कमाल हो गया.

Photo/Video: BCCI

रविचंद्रन अश्विन ने यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप-2 बल्लेबाजों पर अटैक किया.

Photo/Video: BCCI

सिर्फ 3 बॉल के भीतर अश्विन ने 2 बड़े विकेट निकाले और स्मिथ-लैबुशेन को आउट किया.

Photo/Video: BCCI

23वें ओवर की चौथी बॉल पर मार्नस लैबुशेन LBW आउट हुए, जबकि छठी बॉल पर स्मिथ आउट हुए.

Photo/Video: BCCI

दिल्ली टेस्ट के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत दिख रही थी, लेकिन अश्विन के एक ओवर ने कमाल कर दिया.

Photo/Video: BCCI