7वीं क्लास से प्रीति पर मरते थे अश्विन... बेहद फिल्मी है ऑलराउंडर की लव-स्टोरी

01 Oct 2024

Getty and Instagram

भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर टेस्ट खेला गया, जिसमें भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी का तूफानी अंदाज दिखा.

भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदकर सीरीज को 2-0 से जीत लिया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने 280 रनों से जीता था.

चेन्नई टेस्ट में स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने पहली पारी में 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे.

सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद अश्विन का इंटरव्यू उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने लिया था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ.

मगर यहां हम इससे हटकर उनकी उस लव स्टोरी के बारे में बात करेंगे, जिसका खुलासा उनकी पत्नी ने खुद किया था.

अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने IPL 2023 के दौरान ही जियो सिनेमा के एक शो में लव स्टोरी का खुलासा किया था.

प्रीति ने कहा था कि वो और अश्विन एक ही स्कूल में पढ़ते थे. उन्होंने बताया कि अश्विन 7वीं क्लास से ही उन पर मरते थे.

प्रीति ने कहा- हम बड़े हुए और फिर से वयस्कों की तरह मिले. अश्विन मुझसे प्यार करते हैं ये पूरा स्कूल जान गया था.

अश्विन क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल से चले गए, लेकिन हम-एक दूसरे के साथ संपर्क में रहते थे और बातें किया करते थे.

10 साल की पहचान के बाद पहली बार अश्विन ने प्रीति से डेट के लिए पूछा और फिर यहीं से मामला आगे बढ़ता चला गया.

लंबे समय तक डेट करने के बाद अश्विन और प्रीति की शादी 2011 में हुई. दोनों दो बच्चियों के माता-पिता हैं. प्रीति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.