Aajtak.in/Sports
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 14 जून को मैदान पर एक अजीबोगरीब सा वाकया देखने को मिला.
डिंडिगुल ड्रैगन्स और बा11सी त्रिची के बीच हुए मैच में एक ही गेंद पर दो बार रिव्यू लिया गया.
पूरा ड्रामा उस समय शुरू हुआ जब त्रिची के बल्लेबाज आर राजकुमार को मैदानी अंपायर ने आर. अश्विन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया.
राजकुमार ने इसका तुरंत रिव्यू लिया. रिप्ले में टीवी अंपायर को दिखा कि गेंद और बल्ले के बीच पर्याप्त दूरी थी और बैट जमीन से टकराया था, जिसके चलते फैसला बदल दिया गया.
अब टीवी अंपायर के फैसले से कप्तान अश्विन सहमत नहीं थे. अश्विन का मानना था कि जब बल्ला जमीन से टकराया था, तो उसने गेंद का भी संपर्क किया था.
ऐसे में अश्विन ने रिव्यू लिया. हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ और तीसरे अंपयार ने फिर से बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया.
अश्विन काफी समय तक मैदानी अपंयार से बात करते भी दिखाई दिए. अंपयार भी अश्विन के रिव्यू लेने के फैसले से हैरान थे.