Jonny Bairstow heavy lifting 1

बेयरस्टो मैदान पर बने 'भीम'... अश्विन ने मजे लेकर याद दिलाई वो कड़वी बात

AT SVG latest 1

Aajtak.in/Sports

28 June 2023

Credit: Getty, Social Media

ashes protest

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Just Stop Oil invade Lords pitch

मैच के पहले ही दिन (28 जून) जमकर हंगामा हुआ. दो प्रदर्शनकारी पिच खराब करने के लिए मैदान में घुस आए.

Ashwin on Jonny Bairstow

प्रदर्शनकारी ऑरेंज पाउडर से पिच खराब करना चाहते थे, लेकिन इसी दौरान इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने भीम रूप दिखाया.

Jonny Bairstow heavy lifting 1

बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया और उसे उठाकर मैदान से बाहर ले गए. इस दौरान बेयरस्टो के कपड़े भी खराब हुए.

बेयरस्टो का यही वीडियो शेयर करते हुए भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनका एक पुराना वाकया याद करते हुए जमकर मजाक उड़ाया.

SjHpC0rrcwQ0_AJA

SjHpC0rrcwQ0_AJA

Ashwin rohit

अश्विन ने हंसी वाली इमोजी के साथ ट्वीट में लिखा- दूसरे टेस्ट की अच्छी शुरुआत हुई. बेयरस्टो ऐसा ही भारी काम पहले भी कर चुके हैं.

दरअसल, जुलाई 2022 में बेयरस्टो ने जिम सेशन के दौरान साथी खिलाड़ी सैम कुरेन को भी मजाक में कंधों पर उठाकर एक्सरसाइज की थी.

6H4YxWURpZpornRc

6H4YxWURpZpornRc

Jonny Bairstow broke leg 1

कुरेन के उठाने के चक्कर में ही तब बेयरस्टो का घुटना चोटिल हो गया था. इसी कारण वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी नहीं खेल सके थे.

Jonny Bairstow heavy lifting

बेयरस्टो को अश्विन ने अपने ट्वीट के जरिए कुरेन को उठाने वाला वाकया याद दिलाया और उनका जमकर मजाक भी बनाया.