धोनी, सचिन नहीं... रश्मिका के 'दिल में बसता है' RCB का ये क्रिकेटर
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अहमदाबाद में आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरा था. रश्मिका ने तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह के साथ परफॉरमेंस दी थी.
वैसे रश्मिका मंदाना 'डियर कॉमरेड' मूवी में क्रिकेट खेलते हुए दिखी थीं. इस फिल्म में वह एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थीं.
Star Sports संग एक वीडियो में रश्मिका ने अपनी क्रिकेट की पसंद और इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बात की.
'नेशनल क्रश' के नाम से मशहूर रश्मिका ने बताया कि उनकी फेवरेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) है.
रश्मिका ने इसके पीछे की वजह भी बताई, उन्होंने कहा कि वह बेंगलुरु से हैं. इस कारण RCB उनकी फेवरेट है.
फेवरेट आईपीएल प्लेयर कौन है? इस पर रश्मिका ने कहा- विराट सर... (विराट कोहली), वो स्वैगर हैं और शानदार भी.
वैसे विराट कोहली इस समय आईपीएल में अपनी टीम के लिए कई शानदार पारियां खेल चुके हैं.
कोहली के IPL 2023 में परफॉरमेंस की बात करें तो वह रन बनाने के मामले में नंबर 5 पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में कुल 333 रन बनाए हैं.