24 Jan 2025
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा.
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ का बड़बोलापन सामने आया है. उन्होंने भारतीय टीम को हल्के में ले लिया है.
राशिद ने पाकिस्तान इंग्लिश डेली डॉन से कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को असली चुनौती भारत से नहीं बल्कि दूसरी चार टीमों से मिलेगी.
राशिद ने कहा कि यह चार टीमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका हैं. हालांकि अपने बयान में राशिद ने भारत को मजबूत टीम बताया है.
पूर्व विकेटकीपर राशिद ने कहा- भारत एक मजबूत टीम है, लेकिन मेरा मानना है कि ये चार टीमें बड़ी चुनौती (पाकिस्तान को) पेश कर सकती हैं.