21 March 2023
By: Aajtak Sports
पहली बार महिला खिलाड़ी के नाम पर स्टेडियम, इस दिग्गज को मिला सम्मान
Instagram/ranirampal4
भारतीय हॉकी स्टार रानी रामपाल के नाम पर रायबरेली के हॉकी स्टेडियम का नाम रखा है
Instagram/ranirampal4
रानी रामपाल यह सम्मान पाने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
Instagram/ranirampal4
बता दें कि MCF रायबरेली का नाम बदलकर अब 'रानीज गर्ल्स हॉकी टर्फ' रखा गया है.
Instagram/ranirampal4
रानी ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं, उन्होंने खुद स्टेडियम का उद्घाटन किया.
Instagram/ranirampal4
रानी ने ट्वीट किया- अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मेरे लिए गर्व करने वाला पल है.
Instagram/ranirampal4
रानी ने कहा- खेल में मेरे योगदान को देखते हुए स्टेडियम का नाम रानीज गर्ल्स हॉकी टर्फ रखा गया.
Instagram/ranirampal4
'अपने नाम पर हॉकी स्टेडियम वाली मैं पहली महिला खिलाड़ी हूं. इससे अगली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी'
Instagram/ranirampal4
टोक्यो ओलंपिक के बाद से चोटों से जूझ रही रानी वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेल सकी थीं
ये भी देखें
फेयरवेल मैच में रोने लगे मेसी, साथी खिलाड़ी भी हुए इमोशनल, VIDEO
वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार हुआ क्रिकेट में ऐसा... अफ्रीकी बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास
अमित मिश्रा ने टेस्ट में बनाया था नाइटवॉचमैन का बड़ा रिकॉर्ड, तोड़ पाना नामुमकिन
रहाणे-प्रसिद्ध संग जलवा बिखेरेंगे जूनियर द्रविड़, इस टूर्नामेंट में साथ आएंगे नजर