IPL के लिए रजत पाटीदार ने टाल दी शादी
By: Aajtak Sports
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार नए स्टार बने हैं.
Photo: Getty
एलिमिनेटर में रजत पाटीदार ने शानदार शतक जड़ा.
Photo: Getty
लखनऊ के खिलाफ 112 रनों की पारी खेली.
Photo: Getty
रजत पाटीदार आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे.
Photo: Getty
9 मई को रजत पाटीदार की शादी होने वाली थी, लेकिन टल गई.
Photo: Getty
आरसीबी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत को साइन किया था.
Photo: Getty
आईपीएल खेलने की वजह से रजत ने शादी को टाल दिया था.
Photo: Getty
जब वह आरसीबी से जुड़े तब टीम के सबसे बड़े हीरो साबित हुए.
Photo: Getty
खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें.