पाटीदार ने ध्वस्त किया तेंदुलकर का रिकॉर्ड, पंजाब से हारकर भी रच गए इत‍िहास

19 APR 2024 

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के बारिश से बाधित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

बारिश के कारण मैच को घटाकर 14 ओवर प्रति टीम कर दिया गया. 

जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने 26 गेंदों पर 50 रनों की आक्रामक पारी खेली, इस तरह आरसीबी ने नौ विकेट पर 95 रन बनाए.

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की और 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए, लेकिन उनका प्रयास पीबीकेएस को 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सका. 

नेहल वढेरा ने पंजाब के लिए 19 गेंदों पर 33 रनों की तेज पारी खेली और अपनी टीम को जीत द‍िला दी. 

इस मैच में हार के बावजूद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि की. 

 आईपीएल इतिहास में पाटीदार 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय ख‍िलाड़ी बन गए. उन्होंने तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. 

पाटीदार ने यह उपलब्धि महज 30 पारियों में हासिल की, जो गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन के बाद दूसरे स्थान पर है.  साई ने 25 पार‍ियां खेली थीं. 

ऐसा करके पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ (दोनों की 31 पारी) और तिलक वर्मा (33 पारी) को पीछे छोड़ दिया. 

आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन – 25 पारी रजत पाटीदार – 30 पारी सचिन तेंदुलकर – 31 पारी ऋतुराज गायकवाड़ – 31 पारी तिलक वर्मा – 33 पारी