royalchallengersbangalore 336920325 2441953182632567 5438657039267230373 n

इस IPL में पहली बार विराट सिंगल ड‍िजिट में OUT

By Aajtak

AT SVG latest 1

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

virat kohli dhoni

IPL के मैच नंबर 24 में CSK ने RCB को 8 रनों से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 226 रन बनाए. 

iplt20 342060728 1239914563326155 886097155974915405 n

जवाब में खेलने उतरी RCB की टीम ने CSK को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह 218 रन ही बना सकी. इस तरह चेन्नई को 8 रन से जीत मिली. 

virat RCB DC

मैच की सबसे खास बात यह रही कि विराट कोहली इस IPL सीजन में पहली बार सिंगल डिजिट (6 रन) पर आउट हुए.

royalchallengersbangalore 341543044 554533163508334 2988452718626197269 n

विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन में 6 रन की पारी से पहले शानदार फॉर्म में दिखे हैं. वह 50 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 61 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स,  21 रन बनाम केकेआर, 82 रन बनाम मुंबई की पारी खेल चुके हैं.

royalchallengersbangalore 324724449 987298962258057 4112210834894778001 n

विराट कोहली से उम्मीद थी कि चेन्नई के ख‍िलाफ मैच में कमाल करेंगे, क्योंकि उनकी टीम के सामने लक्ष्य पहाड़ जैसा लक्ष्य था. 

aaksh Singh

पर किंग कोहली को राजस्थान के भरतपुर शहर में 26 अप्रैल 2002 को पैदा हुए आकाश सिंह ने चलता कर दिया. आकाश ने विराट को बोल्ड किया. 

akash singh 2

आकाश सिंह इससे पहले IPL 2021 में महज एक मैच राजस्थान रॉयल्स के खेले थे. इस सीजन में उन्होंने अपना दूसरा IPL मैच खेला. 20 साल के आकाश को CSK ने इम्पैक्ट प्लेयर बनाकर मैदान में उतारा.

akash singh

आकाश सिंह ने इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के ख‍िलाफ खेले गए मैच में भी दो विकेट झटके थे. आकाश सिंह ने फर्स्ट क्लास डेब्यू नगालैंड की ओर से किया था. वहीं लिस्ट ए में डेब्यू राजस्थान के लिए किया था.