द्रव‍िड़ का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने की कगार पर, रूट एजबेस्टन में शर्तिया करेंगे ऐसा!

27 JUN 2025 

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है.

Credit:Getty Images

इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल करके सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाना चाहेगी. भारत को लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

इस मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट फील्ड‍िंग का एक खास कीर्तिमान बनाने वाले हैं. 

रूट टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर अब तक 210 कैच ले चुके हैं. अब इस मुकाबले में एक कैच लेते ही वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल फील्डर बन जाएंगे.

इस समय वो राहुल द्रव‍िड़ के (210 कैच) के रिकॉर्ड की बराबरी पर हैं.

राहुल द्रविड़ ने 1996 से 2012 के बीच 164 टेस्ट मैच खेले और 210 कैच पकड़े. 

श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 1997 से 2014 के 149 मैचों में 205 कैच पकड़े. 

स्टीव स्मिथ ने 117 टेस्ट में 200, तो जैक कैल‍िस ने 1995 से 2013 के बीच 166 टेस्ट खेले और 200 कैच पकड़े.