17 Aug 2024
Credit: Maharaj T20/Satar Sports/Social Media
महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल चुके हैं.
समित फिलहाल महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. समित मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं.
बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में समित ने सिर्फ 7 रन बनाए. हालांकि इस दौरान समित ने आसमानी सिक्स लगाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया.
इस शॉट को देखकर फैन्स ने समित की उनके पिता से तुलना कर दी. कुछ फैन्स ने उन्हें जूनियर वॉल कहा.
समित को मैसूर वॉरियर्स ने 50 हजार रुपये की कीमत में अपनी टीम से जोड़ा. 18 साल के समित एक बेहतरीन बल्लेबाज तो हैं ही. साथ ही वो मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते हैं.
समित द्रविड़ कर्नाटक अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसने 2023-24 के सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी जीती.
उन्होंने लंकाशायर की टीम के खिलाफ तीन दिवसीय मैच में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ एकादश का भी प्रतिनिधित्व किया.
समित के पिता राहुल द्रविड़ का शुमार दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होता है. द्रविड़ ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कई यादगार परफॉर्मेंस दिए.
द्रविड़ क्रिकेट की दुनिया के वॉल कहे जाते हैं. द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था.