'अच्छा पैसा मिला तो...', बॉलीवुड में एंट्री को तैयार राहुल द्रविड़? कह दी ये बात

22 Aug 2024

Getty, PTI, AP, Social Media

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी बायोपिक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसने फैन्स की जिज्ञासा काफी बढ़ा दी है.

द्रविड़ ने कहा कि अगर उन्हें अच्छा पैसा मिलेगा तो वो खुद ही अपनी फिल्म में लीड रोल करने को तैयार होंगे. हालांकि उन्होंने यह बात मजाकिया अंदाज में कही.

दरअसल, द्रविड़ ने यह बात बुधवार (21 अगस्त) को मुंबई में हुए ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24’ समारोह में कही. 

इस समारोह में पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान’ से नवाजा गया. इसी दौरान द्रविड़ से उनकी बायोपिक को लेकर सवाल हुआ.

द्रविड़ से पूछा गया कि यदि उनकी बायोपिक बनती है, तो उस फिल्म में वो किस एक्टर को लीड रोल में पसंद करेंगे? इसका जवाब द्रविड़ ने मुस्कुराते हुए दिया.

अपनी कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले द्रविड़ ने कहा- यदि पैसा अच्छा खासा मिलेगा तो मैं खुद ही यह लीड रोल निभा लूंगा.