rahul dravid head Coach

 'मैं नहीं बनूंगा...', गंभीर के कोच बनने के दावे के बीच द्रव‍िड़ ने ये क्या कह दिया?

AT SVG latest 1

4 जून 2023 

By: Aaj Tak Sports

rahul dravid head Coach 2

राहुल द्रव‍िड़ ने ऐलान कर दिया है कि वह भारत के हेड कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे. 

dravid3

राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप के बीच इस बात का ऐलान कर दिया है कि यह वर्ल्ड कप उनका बतौर कोच आख‍िरी होगा. 

rohit dravid

हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ ने टी20 वर्ल्ड कप के बीच कहा कि उन्होंने भारत के कोच बनने के पद को काफी इंजॉय किया है. 

dravid2

वहीं द्रव‍िड़ ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी कंस‍िस्टेंट रहा है. 2022 में टीम इंड‍िया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तो WTC 2023 का फाइनल खेला. 

Rohit Sharma and Rahul Dravid BCCI

हालांकि द्रव‍िड़ ने यह भी माना कि नॉकआउट मुकाबलों 2023 वर्ल्ड कप, 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, और WTC फाइनल में अंत‍िम समय में टीम सफलता हास‍िल नहीं कर पाई. 

gautamgambhir55 1716980806 3378602340079372328 3899648037

वहीं टीम इंड‍िया के कोच बनने की रेस में इस समय गौतम गंभीर की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है. 

Gambhir Kohli PTI04 20 2024 000200B

दरअसल, इसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि उनसे BCCI ने ही कहा था कि वह कोच बनने के लिए आवेदन करें. 

kohli Gambhir IPL captain

वहीं गौतम गंभीर ने हेड कोच बनने के दावेदारी पर कहा था कि अगर उनको यह पद मिलता है तो सम्मान की बात होगी. 

gambhir alone IPL 2024

 गंभीर ने अबू धाबी में एक इवेंट के दौरान कहा, 'मैं भारतीय टीम को कोचिंग देना पसंद करूंगा. अपनी राष्ट्रीय टीम (भारतीय टीम) को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है.'