द्रव‍िड़ फ‍िर बनेंगे कोच, इस टीम की संभालेंगे जिम्मेदारी? IPL में होगी वापसी

23 JUL 2024

Credit: Getty, IPL 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की चैम्प‍ियन टीम के कोच राहुल द्रव‍िड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 

राहुल द्रव‍िड़ को लेकर TOI की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम को कोचिंग देते हुए नजर आएंगे.

राहुल द्रव‍िड़ की राजस्थान रॉयल्स के साथ अच्छी ट्यून‍िंग है, वह टीम के पहले मेंटर भी रह चुके हैं. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुमार संगकारा जोकि टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं, उनके आगे इसी पद पर रहने पर अन‍िश्च‍ितता है. 

इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स ने अब नए ऑप्शन की तलाश कर रहा है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि राजस्थान और राहुल द्रव‍िड़ के बीच बातचीत चल रही है. 

द्रव‍िड़ ने आईपीएल के बाद इंड‍िया ए, अंडर 19 टीम को कोचिंग दे चुके हैं. बाद में उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड की जिम्मेदारी भी संभाली. 

द्रव‍िड़ बाद में 2021 के अंत में टीम इंड‍िया के कोच बने, इसके बाद उनकी कोचिंग में टीम इंड‍िया 3 आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में पहुंची.