ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच में भिड़ गए ये 2 स्टार... ICC बोला- मामला गर्मा रहा

23 June 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया.

इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया. इस जीत ने पूरा समीकरण बदल दिया है.

मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 149 रन बनाने थे, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ पूरी टीम 19.5 ओवर्स में 127 रन ही बना सकी.

इस मैच में अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए.

मैच में गुरबाज और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भिड़ गए. पहले गुरबाज को आउट कर स्टोइनिस ने उन्हें बाहर जाने का इशारा किया.

इसके बाद स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए उतरे तो विकेटकीपिंग कर रहे गुरबाज ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया. परिणामस्वरूप स्टोइनिस भी गुरबाज के हाथों कैच आउट हुए.

ICC ने भी स्टोइनिस-गुरबाज के बीच जंग का वीडियो शेयर किया और जमकर मजे लिए. आईसीसी लिखा- मामला गर्मा रहा है.

वीडियो...