कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने बल्ले से यादगार प्रदर्शन किया है.
रहकीम कॉर्नवाल ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ मैच में 48 गेंदों पर 102 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
कॉर्नवाल ने इस दौरान 12 छक्के और चार चौके लगाए. देखा जाए तो कॉर्नवाल ने सिर्फ 14 रन दौड़कर लिए.
ओपनिंग करने आए कॉर्नवाल ने शतक लगाने के बाद बैट को जमीन पर गिराकर जश्न मनाया. कॉर्नवाल के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है.
ब्रिजटाउन में खेल गए इस मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 220 रन बनाए थे.
जवाब में कॉर्नवाल के धांसू बैटिंग की बदौलत बारबाडोस रॉयल्स ने 11 गेंद बाकी रहते आठ विकेट से मैच जीत लिया.
रहकीम कॉर्नवाल वेस्टइंडीज टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. कॉर्नवाल का वजन लगभग 140 किलो है.