भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंद ने फिडे वर्ल्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो खिताब जीतने से चूक गए थे.
फाइनल मुकाबले में 18 साल के आर. प्रज्ञानंद को नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने हरा दिया था.
प्रज्ञानंद भले ही चेस वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने अपने खेल से भारतीय फैन्स को मंत्रमुग्ध कर दिया.
अब प्रज्ञानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है. इस दौरान प्रज्ञानंद के माता-पिता भी उपस्थित थे.
प्रज्ञानंद ने ट्विटर (X) पर लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उनके आवास पर मिलना बड़े सम्मान की बात रही. मेरे माता-पिता और मुझे प्रोत्साहित करने वाले शब्दों के लिए धन्यवाद सर.'
पीएम मोदी ने लिखा, 'प्रज्ञानंद और उनके परिवार के साथ मिलकर खुशी हुई. आप जुनून और दृढ़ता के प्रतीक हैं. आपने बता दिया है कि कैसे भारत के युवा किसी भी क्षेत्र में परचम लहरा सकते हैं. आप पर गर्व है.'