'बिल्कुल सही...', रोहित-कोहली के टी20 से बाहर रहने पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी

20 अगस्त 2023

फोटो: Getty IMAGES

भारतीय टीम ने हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उसे 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

उस टी20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया गया था. वहीं हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी.

वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर रोहित-कोहली को आराम दिए जाने पर काफी सवाल खड़े हुए थे.

अब अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी कोहली-रोहित को रेस्ट दिए जाने पर चुप्पी तोड़ी है.

आर. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'वनडे के बाद टी20 क्रिकेट खेलना आसान नहीं है. मानसिकता में पूर्ण बदलाव आ जाता है.'

अश्विन ने बताया, 'वे अपने अनुभव का उपयोग कर रहे हैं और 50 ओवर के विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जो बिल्कुल सही है.'

अश्विन ने टीम के स्पिनर्स की तारीफ की. अश्विन कहते हैं, 'हम स्पिनर्स को भी जानते हैं. हमारे पास युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हैं. अक्षर पटेल के रूप में एक बैकअप स्पिनिंग ऑलराउंडर भी है.'