संन्यास से पहले रोने लगे थे अश्विन... कोहली ने लगाया गले, देखें भावुक VIDEO

18 Dec 2024

भारतीय टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैन्स को बड़ा झटका दिया है.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद अपने संन्यास का ऐलान किया.

दरअसल, गाबा टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान बारिश के कारण मैच रुका हुआ था. तभी का यह वीडियो बताया जा रहा है.

वीडियो में अश्विन और विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में बैठे बात करते दिख रहे हैं. इसी दौरान कोहली अचानक अश्विन को गले लगा लेते हैं.

इसके बाद कोहली ने अश्विन के कंधे पर हाथ रखा था. इसी दौरान स्टार स्पिनर अश्विन की आंख से आंसू छलक गए. उन्हें आंखें पोछते देखा गया.

वीडियो...

अश्विन ने अब तक 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमशः 537, 156 और 72 विकेट हासिल किए.