अश्व‍िन रचेंगे अनोखा इत‍िहास, कुंबले के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे ख‍िलाड़ी

 14  DEC 2023 

Credit: BCCI, Getty

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा जारी है. टीम इंडिया टी20, फिर वनडे और उसके बाद टेस्ट खेलेगी. आज आख‍िरी टी20 मैच है. 

नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्व‍िन अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में अनोखा कारनामा रच सकते हैं. 

दरअसल, आर अश्व‍िन ने अब तक 94 टेस्ट मैचों में 489 विकेट ल‍िए हैं. इनमें 34 बार 5 विकेट शामिल हैं. 

ऐसे में आर अश्व‍िन 500 विकेट लेने के कारनामे से महज 11 विकेट दूर हैं. 2 टेस्ट मैच में अश्व‍िन इसे आसानी से पूरा कर सकते हैं. 

भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अन‍िल कुंबले हैं. 

कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10/74 था. 

वहीं कुंबले वनडे फॉर्मेट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुंबले ने 269 मैचों में 335 वनडे विकेट लिए हैं. 

वहीं टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं. चहल के नाम 96 विकेट हैं.