अश्विन की 'ड्रीम बॉल' पर घूम गए विंडीज कप्तान... उड़ गईं गिल्लियां, VIDEO

23  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/Fancode

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है.

मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने पहली पारी में शानदार 75 रन बनाए.

ब्रेथवेट ने इस दौरान 235 गेंदों का सामना किया और पांच चौके के अलावा एक सिक्स लगाया.

ब्रेथवेट को ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक अद्भुत गेंद पर क्लीन बोल्ड किया.

अश्विन की गेंद तेजी से घूमती है. फिर वह ब्रेथवेट के बल्ले और पैड के बीच से होकर स्टंप्स पर जा लगती है.

आर. अश्विन ने इस मुकाबले में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है. अश्विन ने भारत की ओर से पहली पारी में 56 रन बनाए.

भारत ने पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन बनाए थे.

यह मैच विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच रहा, वहीं भारत और विंडीज के बीच 100वां टेस्ट है.