फीफा: लाइव रिपोर्टिंग में महिला पत्रकार का पर्स चोरी
कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 मैदान के अंदर और बाहर दोनों तरफ कई विवादों के साथ आगे बढ़ रहा है.
कतर में लागू सख्त नियमों के बीच भी सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बना है. इसकी भी आलोचना हो रही है.
अर्जेंटीनाई महिला रिपोर्टर डॉमिनिक मेट्ज़गर का पर्स लाइव रिपोर्टिंग के दौरान ही चोरी हो गया.
डॉमिनिक ने दावा किया कि शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने भी भेदभाव किया और उलटे सवाल किए.
डॉमिनिक ने कहा- पुलिस ने पूछा कि जब चोर को पकड़ लेंगे, तब आप हमारे जस्टिस सिस्टम से क्या चाहती हैं?
पुलिस ने पूछा कि क्या आप उसे 5 साल की सजा दिलाना चाहती हैं? क्या आप उसे देश से बाहर निकलवाना चाहती हैं?'
अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल को समलैंगिकता को सपोर्ट करने वाली टीशर्ट पहनने के लिए गिरफ्तार किया गया.
ग्रांट को आधा घंटे तक हिरासत में रखा गया. इस दौरान उनसे उनकी टीशर्ट बदलने के लिए कहा गया.