IPL इत‍िहास में पंजाब ने वो क‍िया, जो कोई ना कर सका, इस महारथी टीम को पछाड़ा 

5 APR 2024 

Credit: IPL, BCCI, PTI, AP, Getty

पंजाब किंग्स ने इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 के मैच नंबर 17 में 4 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स को आख‍िरी ओवर में हरा दिया.

पंजाब की जीत के हीरो शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने गुजरात के जबड़े से मैच छीन लिया. शशांक ने 29 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं आशुतोष ने 17 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली.

आईपीएल के इस थ्र‍िलर मैच को पंजाब ने 1 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से अपने नाम क‍िया. इस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 199/4 का स्कोर खड़ा किया था. 

जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने टारगेट पूरा किया. इस तरह पंजाब 200 या 200 से ज्यादा का टारगेट सबसे ज्यादा बार चेज करने वाली आईपीएल हिस्ट्री की पहली टीम बन गई. पंजाब ने यह कारनामा 6 बार क‍िया है. 

पंजाब के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 200 या 200+ का टारगेट पूरा करने का रिकॉर्ड मुंबई इंड‍ियंस के नाम है. जो 5 बार ऐसा कर सकी है. मुंबई इंड‍ियंस आईपीएल की महारथी टीम मानी जाती है, क्योंक‍ि वो पांच बार चैम्प‍ियन बनी है. 

वहीं ओवरऑल टी20 हिस्ट्री में पाक‍िस्तान सुपर लीग में खेलने वाले क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने भी पांच बार ऐसा किया है. 

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 बार 200 या 200+ का स्कोर चेज करने के मामले में भारत और ऑस्ट्रेल‍िया संयुक्त रूप से काबिज हैं.