19 APR 2024
पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर पांच विकेट से जीत दर्ज की.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
बारिश से प्रभावित रहे इस मुकाबले में पंजाब की टीम की ओर से इस जीत में सबसे बड़ा योगदान उनके गेंदबाजों का रहा.
पंजाब के गेंदबाजों ने बेहद कंजूसी भरी गेंदबाजी की, जिसके कारण आरसीबी की टीम 14 ओवर के खेल में 95/9 का स्कोर बना सकी.
जवाब में नेहाल वढेरा के 17 गेंदों में रनचेज के दौरान 12.1 ओवर्स में ही टारगेट हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए टिम डेविड ने 50 रन बनाए थे.
पंजाब को मिली जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के गेंदबाजों खासकर युजवेंद्र चहल की तारीफ की.
चहल ने अपनी पुरानी टीम आरसीबी के खिलाफ 3 ओवर में 11 रन दिए और 2 विकेट लिए इकोनॉमी 3.66 रही.
चहल को लेकर पंजाब के कप्तान अय्यर ने कहा- मैंने उससे अलग से बात की और कहा कि तुम हमारे लिए मैच जिता सकते हो.
तुम्हें ज्यादा डरकर खेलने की जरूरत नहीं है, तुम हमारे लिए ज्यादा विकेट ले सकते हो.
अय्यर ने कहा- उसमें वापसी करने की पूरी काबिलियत है और वो IPL के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है.
श्रेयस ने इस दौरान अपनी टीम के दूसरे गेंदबाजों मार्को जानसेन और अर्शदीप सिंह की भी तारीफ की.
अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं मार्को जानसेन ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए. जेवियर बार्टलेट का 1 और हरप्रीत बराड़ को भी 2 सफलता मिलीं.