PTI04 18 2 1745034666

'खुलकर खेल, डरने की...', चहल के बारे में अय्यर क्यों कह गए ये बातें

AT SVG latest 1

19 APR 2024 

PTI04 12 2 1745034903

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में हुए आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

PTI04 12 2 1745034932

बार‍िश से प्रभाव‍ित रहे इस मुकाबले में पंजाब की टीम की ओर से इस जीत में सबसे बड़ा योगदान उनके गेंदबाजों का रहा. 

PTI04 18 2 1745034688

पंजाब के गेंदबाजों ने बेहद कंजूसी भरी गेंदबाजी की, ज‍िसके कारण आरसीबी की टीम 14 ओवर के खेल में 95/9 का स्कोर बना सकी. 

PTI04 19 2 1745035211

जवाब में नेहाल वढेरा के 17 गेंदों में रनचेज के दौरान 12.1 ओवर्स में ही टारगेट हास‍िल कर ल‍िया. आरसीबी के ल‍िए ट‍िम डेव‍िड ने 50 रन बनाए थे.  

PTI04 17 2 1745034863

पंजाब को मिली जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के गेंदबाजों खासकर युजवेंद्र चहल की तारीफ की.  

PTI04 18 2 1745034696 1

चहल ने अपनी पुरानी टीम आरसीबी के ख‍िलाफ 3 ओवर में 11 रन दिए और 2 विकेट लिए इकोनॉमी 3.66 रही. 

PTI04 18 2 1745034696

चहल को लेकर पंजाब के कप्तान अय्यर ने कहा- मैंने उससे अलग से बात की और कहा कि तुम हमारे लिए मैच जिता सकते हो. 

PTI04 18 2 1745034666

तुम्हें ज्यादा डरकर खेलने की जरूरत नहीं है, तुम हमारे ल‍िए ज्यादा विकेट ले सकते हो. 

PTI04 18 2 1745034687

अय्यर ने कहा- उसमें वापसी करने की पूरी काबिलियत है और वो IPL के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है. 

PTI03 25 2 1745034936

श्रेयस ने इस दौरान अपनी टीम के दूसरे गेंदबाजों मार्को जानसेन और अर्शदीप सिंह की भी तारीफ की. 

PTI04 18 2 1745034667

अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं मार्को जानसेन ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए. जेवियर बार्टलेट का 1 और हरप्रीत बराड़ को भी 2 सफलता मिलीं.