PSL में 'चाचा' ने कर दी 'भट्टा' गेंदबाजी, मैदान पर हो गया बखेड़ा, VIDEO  

24 APR 2024 

पाकिस्तान सुपर लीग में बुधवार को उस समय ड्रामा शुरू हो गया जब इस्लामाबाद यूनाइटेड के कॉलिन मुनरो ने मुल्तान सुल्तांस के इफ्तिखार अहमद पर चकिंग (भट्टा) का आरोप लगाया. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media,

इसके बाद कुछ समय के लिए खेल रोकना पड़ा क्योंकि खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस देखने को मिली. 

VIDEO 

यह घटना मैच के 10वें ओवर में हुई, जब इफ्तिखार मुनरो और एंड्रीज गौस के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे. 

मुनरो को इफ्तिखार ने यॉर्कर फेंकी, जिसके बाद बल्लेबाज ने अंपायर को इशारा करके इफ्तिखार पर चकिंग (भट्टा) का आरोप लगाया. 

दरअसल, क्रिकेट में चकिंग या आम भाषा में भट्टा गेंदबाजी उसे कहते हैं, जब कोई बॉलर तय मानक से ज्यादा हाथ नहीं मोड़ता है और थ्रो करने के स्टाइल में गेंदबाजी करता है. न‍ियमत: कोई गेंदबाज केवल 15 ड‍िग्री तक ही अपना हाथ मोड़ सकता है. 

मुनरो की श‍िकायत पर इफ्तिखार सीधे अंपायर के पास शिकायत करने पहुंच गए. वहीं मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान मुनरो से भिड़ गए. 

इफ्त‍िखार और रिजवान दोनों गुस्से में थे, इसके बाद मैदान पर मौजूद दोनों अंपायरों ने उनको मुनरो से दूर किया. 

इसके बाद खेल में ब्रेक के कारण मुनरो की एकाग्रता भंग हुई और अगले ही ओवर में स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने उनको आउट कर दिया.

मुल्तान ने इस मैच में अपने घरेलू स्टेडियम मुल्तान क्रिकेट स्टेड‍ियम में पहले खेलते हुए 168/5 का स्कोर बनाया था. 

जवाब में इस्लामाबाद ने कॉल‍िन मुनरो (45) और एंड्रीज गौस (80) की पारी की बदौलत 17 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से दर्ज की.