18 APR 2025
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) इन दिनों मैदान से ज्यादा अपने मजेदार और अनोखे गिफ्ट्स की वजह से चर्चा में है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, PSL,
खेल के रोमांच के साथ-साथ PSL की फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को अजीबोगरीब इनाम दे रही हैं.
कुछ दिन पहले कराची किंग्स ने इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स विंस (James Vince) को हेयर ड्रायर दिया था.
VIDEO
अब ताजा घटनाक्रम मे कराची किंग्स के तेज गेंदबाज हसन अली को भी अनोखा तोहफा दिया गया.
हसन अली को मैच के बाद टीम ड्रेसिंग रूम में ट्रिमर दिया गया. इसका वीडियो खुद कराची किंग्स ने ही शेयर किया.
VIDEO
इसके बाद तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कराची किंग्स के एक्स अकाउंट पर यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने कराची किंग्स को ही टैग करते हुए लिखा कि आखिर पड़ोसी देश में क्या हो रहा है.
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि अगली बार शेविंग क्रीम देना. एक और यूजर ने लिखा- इससे अच्छा तो केवल मेडल ही दे देते...
15 अप्रैल को हुए मुकाबले में कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए हसन अली ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 27 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए. हालांकि इस मुकाबले में कराची किंग्स को हार मिली.