19 March 2023
By: Aajtak Sports
आफरीदी की तूफानी पारी, पाकिस्तानी पीएम भी हुए कायल, लगातार दूसरा PSL जीता
Getty and Social Media
पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) 2023 सीजन में लाहौर कलंदर्स (LQ) टीम चैम्पियन रही.
Getty and Social Media
लाहौर ने फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराकर लगातार दूसरा PSL खिताब अपने नाम किया
Getty and Social Media
मैच के हीरो लाहौर टीम के कप्तान शाहीन शाह आफरीदी रहे, जिन्होंने 15 बॉल पर 44 रनों की पारी खेली
Getty and Social Media
आफरीदी ने 5 छक्के और 2 चौके जमाए. मैच में उन्होंने 293.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम को जिताया
Getty and Social Media
आफरीदी की पारी से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी कायल हो गए और ट्वीट कर दिया
Getty and Social Media
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी से तुलना करते हुए पीएम ने लिखा- एक और आफरीदी ने खेली पावर हिटिंग पारी.
Getty and Social Media
शाहीन की इस पारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और वो ट्रेंड भी आ गए.
Getty and Social Media
शाहीन की पारी टर्निंग पॉइंट रही, क्योंकि 15 ओवर में 112 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद उन्होंने ये रन बनाए.
Getty and Social Media
मैच में लाहौर टीम ने 6 विकेट पर 200 रन बनाए. जबकि मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान का स्कोर 199/8 रहा.
ये भी देखें
'ये मेरा ग्राउंड है...', कोहली ने जीत के बाद राहुल को चिढ़ाया, VIDEO
पृथ्वी शॉ इस 'मिस्ट्री गर्ल' संग आए नजर... जानिए कौन है ये, VIDEO
IPL: राजस्थान के खराब प्रदर्शन पर भड़के गावस्कर, हेड कोच द्रविड़ को भी 'लपेटा'
कोहली का जलवा जारी... T20 में बनाया एक और रिकॉर्ड, बाबर पीछे छूटे