ना कोहली, ना रोहित... प्र‍ियांश आर्य करते हैं इन 2 क्रिकेटर्स को फॉलो, ये है वजह, VIDEO  

9 APR 2025 

​आईपीएल 2025 में 22वां मैच 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुआ. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से मात दी. चेन्नई की यह लगातार चौथी हारी रही. 

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 219 रन बनाए. 

पंजाब के प्र‍ियांश आर्य ने 42 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके भी जड़े. 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर रनचेज करते हुए 201 रन ही बना सकी. 

इस मुकाबले के बाद द‍िल्ली के अशोक विहार के रहने वाले प्र‍ियांश वर्मा अब चर्चा में आ चुके हैं. 

Star Sports को शेयर किए गए वीड‍ियो में वो अपने बारे में बता रहे हैं और कह रहे हैं कि 8-9 साल की उम्र में एलबी शास्त्री क्लब जॉइन किया था. 

इस वीडियो में उन्होंने कहा कि वो गौतम गंभीर और युवराज सिंह को फॉलो करते हैं. 

प्र‍ियांश ने कहा गौतम (भइया) गंभीर उनके ही क्लब से हैं. दरअसल, गंभीर और प्र‍ियांश के कोच संजय भारद्वाज रहे हैं.