पृथ्वी शॉ इस देश में खेलेंगे क्रिकेट, 2 साल से टीम इंडिया में नहीं मिली है एंट्री
By Aajtak
Credit: IPL/Getty/Social Media
स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.
23 साल के पृथ्वी ने जुलाई 2021 के बाद से ही भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है.
पृथ्वी टीम इंडिया में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. पृथ्वी अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट का रुख करने जा रहे हैं.
पृथ्वी ने नॉर्थेम्पटनशायर के साथ करार कर लिया है. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी.
पृथ्वी मौजूदा काउंटी सीजन के दौरान चार दिवसीय मैचों और रॉयल लंदन वनडे कप में खेलेंगे,
खास बात यह है कि अनिल कुंबले और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी नॉर्थेम्पटनशायर के लिए खेल चुके हैं.
पृथ्वी आईपीएल 2023 के दौरान शुरुआती मैचों में पूरी तरह फ्लॉप हुए, जिसके बाद उन्हें प्लेइंग-11 से भी ड्रॉप कर दिया गया था.
ये भी देखें
कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं बहन भावना, शेयर किया ये पोस्ट
बांग्लादेशी क्रिकेटर की लगी लॉटरी... प्लेऑफ से पहले इस IPL टीम में एंट्री
'शेर जैसा जुनून, तुम्हारे गाल...', कोहली के रिटायरमेंट पर गंभीर का दिल छूने वाला पोस्ट
'ना ड्रामा, ना बहस...', भारत-PAK सीजफायर के बाद चहल का भावुक पोस्ट