पृथ्वी शॉ ने कर दी बगावत... टीम से बाहर किए जाने पर इस तरह निकाला गुस्सा

17 Dec 2024

भारतीय टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने मुंबई टीम से बाहर किए जाने के बाद बगावती तेवर अपना लिए हैं.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

दरअसल, भारतीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 21 दिसंबर से 18 जनवरी तक होने वाली है. इसमें 38 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

इसी क्रम में मुंबई ने खराब प्रदर्शन के चलते पृथ्वी शॉ को 17 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है. पृथ्वी शॉ हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे.

पृथ्वी शॉ को हाल ही में रणजी ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया गया था. ऐसे में अब पृथ्वी शॉ ने अपनी बगावत दिखाई और इंस्टाग्राम पर भड़ास निकालते हुए एक स्टोरी शेयर की.

पृथ्वी शॉ ने अपने लिस्ट-ए के रिकॉर्ड बताते हुए लिखा- मुझे बताओ भगवान, मुझे और क्या देखना है… यदि 65 पारियां, 55.7 के औसत और 126 के स्ट्राइक रेट के साथ 3399 रन बनाए.

'तब भी मैं उतना अच्छा नहीं हूं... मगर मैं आप पर विश्वास बनाए रखूंगा. उम्मीद है लोग अब भी मुझ पर विश्वास करते रहें. क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा. ओम साईं राम.'

पृथ्वी शॉ की इंस्टा स्टोरी...

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेड्गे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियान, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनैद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोईर.