11 Dec 2024
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले स्टार भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ ने बल्ले से तबाही मचाते हुए 26 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेल डाली.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
पृथ्वी शॉ इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई के लिए मैच खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विदर्भ के खिलाफ मैच में धांसू अंदाज में रन बनाए.
पहले बैटिंग करते हुए विदर्भ की टीम 6 विकेट पर 221 रन बनाए. इसके बाद ओपनिंग करते हुए पृथ्वी शॉ ने 26 गेंदों पर 49 रनों की आतिशी पारी खेली.
25 साल के पृथ्वी शॉ ने अपनी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में 4 छक्के और 5 चौके जमाए. इससे पहले नगालैंड के खिलाफ 29 गेंदों पर 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.
बता दें कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हुआ. इस दौरान 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये में कुल 182 खिलाड़ी खरीदे.
पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ को इस बार मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा. दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
पृथ्वी शॉ 75 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे. मगर वो इस बार लगातार नाकामी और फिटनेस की समस्याओं की वजह से फ्रेंचाइजी के मन से उतर गए.