21 AUG 2025
पृथ्वी शॉ IPL 2025 में अनसोल्ड रहे थे. उनका बेस प्राइज 75 लाख रुपए था.
Photo: X/@ChennaiIPL
पृथ्वी इस सीजन अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़कर महाराष्ट्र के लिए खेलने लगे हैं.
Photo: X/@ChennaiIPL
इसी के तहत उन्होंने चेन्नई में आयोजित बुच्ची बाबू टूर्नामेंट 2025 में अपना पहला शतक जड़ा.
Photo: Instagram/@PrithviShaw
पृथ्वी की यह पारी उनके करियर के लिहाज से बेहद शानदार रही. क्योंकि उनको हाल में फिटनेस और अनुशासन को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी थी.
Photo: X/@ChennaiIPL
अब पृथ्वी शॉ को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक पोस्ट में वीडियो शेयर किया. जो बेहद दिलचस्प है.
Photo: X/@ChennaiIPL
पहले वीडियो देखें...
Photo: X/@ChennaiIPL
शॉ इस वीडियो में कह रहे हैं-चेन्नई मेरे लिए स्पेशल है, मैं जब भी यहां खेलता हूं तो रन बनाता हूं.
Photo: Instagram/@PrithviShaw
उन्होंने कहा- चेन्नई में मैं पहली बार साल 2019 में IPL के दौरान खेला था. इस दौरान उन्होंने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट की तारीफ की.
Photo: Instagram/@PrithviShaw
शॉ ने कहा- रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में खेलना शानदार है. क्योंकि यहां कई राज्यों की टीमें खेलनी आती हैं.
Photo: Instagram/@PrithviShaw
वैसे CSK ने जिस तरह शॉ का एक वीडियो शेयर किया है, उससे कुछ फैन्स ने कहा- लग रहा है धोनी की टीम में वापसी होगी.
Photo: X/@ChennaiIPL
वहीं कुछ दूसरे यूजर्स ने भी कहा लग रहा है कि यह पोस्ट बहुत बड़ा हिंट है. और उनको CSK में बुलाना चाहिए.
Photo: X/@ChennaiIPL