IPL में अनसोल्ड पृथ्वी शॉ की होगी धोनी की CSK में एंट्री! इस पोस्ट से मिला हिंट

21 AUG 2025

पृथ्वी शॉ IPL 2025 में अनसोल्ड रहे थे. उनका बेस प्राइज 75 लाख रुपए था. 

Photo: X/@ChennaiIPL

पृथ्वी इस सीजन अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़कर महाराष्ट्र के ल‍िए खेलने लगे हैं. 

Photo: X/@ChennaiIPL

इसी के तहत उन्होंने चेन्नई में आयोज‍ित बुच्ची बाबू टूर्नामेंट 2025 में अपना पहला शतक जड़ा. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

पृथ्वी की यह पारी उनके कर‍ियर के ल‍िहाज से बेहद शानदार रही. क्योंकि उनको हाल में फिटनेस और अनुशासन को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी थी. 

Photo: X/@ChennaiIPL

अब पृथ्वी शॉ को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक पोस्ट में वीडियो शेयर किया. जो बेहद द‍िलचस्प है. 

Photo: X/@ChennaiIPL

पहले वीडियो देखें... 

Photo: X/@ChennaiIPL

शॉ इस वीडियो में कह रहे हैं-चेन्नई मेरे ल‍िए स्पेशल है, मैं जब भी यहां खेलता हूं तो रन बनाता हूं. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

उन्होंने कहा- चेन्नई में मैं पहली बार साल 2019 में IPL के दौरान खेला था. इस दौरान उन्होंने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट की तारीफ की. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

शॉ ने कहा- रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में खेलना शानदार है. क्योंकि यहां कई राज्यों की टीमें खेलनी आती हैं. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

वैसे CSK ने जिस तरह शॉ का एक वीडियो शेयर किया है, उससे कुछ फैन्स ने कहा- लग रहा है धोनी की टीम में वापसी होगी. 

Photo: X/@ChennaiIPL

वहीं कुछ दूसरे यूजर्स ने भी कहा लग रहा है कि यह पोस्ट बहुत बड़ा हिंट है. और उनको CSK में बुलाना चाहिए.

Photo: X/@ChennaiIPL