25 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
सपना गिल से झगड़ा और कोर्ट केस के बीच पृथ्वी शॉ ने शुरू की IPL की तैयारी
Social Media
भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की तैयारी शुरू कर दी
Social Media
पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हैं और अब उन्होंने प्री-सीजन कैम्प जॉइन कर लिया है
Social Media
पृथ्वी शॉ का हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल और उनके कुछ दोस्तों से झगड़ा हुआ था
Social Media
पृथ्वी शॉ और सपना गिल के बीच हाथापाई के भी कुछ वीडियो सामने आए थे, अब यह मामला कोर्ट में है
Social Media
पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त की शिकायक के बाद पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार भी किया था
Social Media
मगर अब सपना गिल ने दावा किया है कि उनके पास एक ऐसा वीडियो है, जिसे सीधे कोर्ट में पेश करेंगी
Social Media
सपना का दावा है कि वीडियो अभी सीक्रेट है, जिसमें पृथ्वी शॉ की बदतामीजी साफ दिखाई दे रही है
Social Media
बता दें कि इसी झगड़े और कोर्ट केस के बीच अब पृथ्वी शॉ ने आईपीएल को लेकर तैयारी शुरू कर दी है
ये भी देखें
बुमराह की पत्नी ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा, बेटे अंगद का उड़ाया था मजाक
फुटबॉल मैच में बवाल... स्टार खिलाड़ी ने किया रेफरी पर हमला, VIDEO
'वो ऑक्शन को कंट्रोल नहीं करते...', कप्तान धोनी के सपोर्ट में उतरे सुरेश रैना
IPL: राजस्थान के खराब प्रदर्शन पर भड़के गावस्कर, हेड कोच द्रविड़ को भी 'लपेटा'