टीम इंड‍िया से बाहर पृथ्वी शॉ ने काटा गदर, महाराष्ट्र के ल‍िए जड़ दिया शतक 

19 AUG 2025

टीम इंड‍िया टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने मंगलवार को चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के पहले राउंड में शानदार शुरुआत की. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में 122 गेंदों में शतक जड़कर नई टीम महाराष्ट्र के साथ उन्होंने शानदार खेल दिखाया. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

शॉ के शानदार शतक ने महाराष्ट्र को उस समय भारी नुकसान से बचाया जब स्टार खिलाड़ियों से सजी महाराष्ट्र की टीम चौथे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ के 1 रन पर आउट होने के बाद 143 रनों पर पांच विकेट गंवा बैठी थी. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

शॉ ने 14 चौकों और एक छक्के की मदद से शॉ ने टीम को 150 के पार पहुंचाया. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

इससे पहले  पहले दिन 89.3 ओवर में 252 रन बनाए थे. शॉ ने दिसंबर 2024 के बाद अपने पहले प्रतिस्पर्धी मैच में तीन कैच लपककर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

जुलाई में मुंबई से महाराष्ट्र आए 25 वर्षीय शॉ का यह टीम के लिए पहला टूर्नामेंट है. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

दरअसल, फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण उन्हें मुंबई ने टीम से बाहर कर दिया था. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

शॉ ने 58 फर्स्ट-क्लास मैचों में 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं, उनका सर्वाधिक स्कोर 379 रन है. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 55.72 की औसत और 125.74 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन दर्ज हैं. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

टी20 में उन्होंने 151.54 के स्ट्राइक रेट और 25.01 की औसत से 2902 रन बनाए हैं.

Photo: Instagram/@PrithviShaw 

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे, शॉ उस भारतीय टीम के कप्तान थे जिसने 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, जिसमें मौजूदा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे. 

Photo: Instagram/@PrithviShaw