prithvi shaw 2

टीम इंड‍िया से बाहर होने पर ख‍िलाड़ी का दिल टूटा

AT SVG latest 1

Aajtak.in/Sports

18  July 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media, BCCI

prithvi shaw 1

बेहद कम उम्र में क्रिकेट जगत में सुर्ख‍ियां बटोरने वाले पृथ्वी शॉ ने अपने दिल की कइ्र बातें 'क्रिकबज' से साझा की हैं.  

prithvi shaw 9

अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले और पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले शॉ का समय सही नहीं चल रहा है. 

prithvishaw 330111353 564660468908499 6251566903719565615 n

शॉ आईपीएल 2023 के 8 मैचों में ओपन करने के बावजूद महज 106 रन ही बना सके थे. वो पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. 

prithvi shaw 3 1

वहीं दिलीप ट्रॉफी के हाल‍िया मैच में वेस्टजोन की ओर से साउथ जोन के ख‍िलाफ 65, 7 का स्कोर बना सके थे. इसके अलावा सेंट्रल जोन के ख‍िलाफ वह दो पारियों में 51 रन ही बना पाए थे. 

prithvi shaw 4

शॉ का चयन हाल में एश‍ियन गेम्स के लिए जाने वाली टीम में नहीं भी नहीं हुआ है. 

prithvishaw 314023078 814377456563918 8812208848433160001 n 1

उन्होंने कहा, 'मुझे टीम इंडिया से टी-20 मैच ख‍िलाए बिना निकाल दिया गया. मुझे इसका कारण नहीं पता है'.

prithvi shaw 8

पृथ्वी ने आगे कहा कि मुझे अपने विचार व्यक्त करने में भी डर लगता है, ये अगले दिन सोशल मीडिया में आ जाते हैं. 

prithvi shaw 6

मेरे बहुत ही कम दोस्त हैं, उनमें से कुछ ही लोगों के साथ मैं कुछ शेयर कर पाता हूं. उनको मैं सारी बातें शेयर नहीं करता हूं.

prithvi shaw 7

शॉ ने यह भी कहा, 'मैं जहां भी जाता हूं परेशान‍ियां पीछे आ जाती हैं, इसलिए अब मैं अकेले ही रहने को इंजॉय कर रहा हूं'.

prithvishaw 299170180 1292360968175099 7454358544942932947 n

23 साल के पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट में 42.37 के एवरेज से 339 रन बनाए हैं. वहीं 6 वनडे में उनके नाम 189 रन हैं.