'...पावरहाउस हैं वो', प्रीति जिंटा ने हिटमैन रोहित को लेकर क्यों कही ये बात?

6 Apr 2024

Getty, BCCI, PTI, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के बीच पंजाब किंग्स (PBKS) की मालकिन प्रीति जिंटा सुर्खियों में छा गई हैं.

प्रीति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब सेशन किया. इसी दौरान रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया.

एक यूजर ने मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सवाल किया, जिस पर प्रीति जिंटा ने जवाब में महफिल लूट ली.

फैन ने प्रीति से हिटमैन रोहित के बारे में एक शब्द में कुछ कहने के लिए कहा. फैन ने पूछा- रोहित शर्मा के बारे में एक शब्द में आप क्या कहेंगे मैम?

इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने तुरंत ही रिएक्ट किया और जवाब देते हुए लिखा- प्रतिभा का पावरहाउस.

बता दें कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में भी टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेलना है.