16 APR 2025
युजवेंद्र चहल ने 15 अप्रैल को हुए IPL मुकाबले में 4 विकेट लेकर पंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी की.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
इस मुकाबले में कोलकाता की टीम एक समय जीतने की स्थिति में थी, लेकिन फिर चहल ने चतुरतापूर्ण गेंदबाजी की.
चहल ने अंजिक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को आउट कर मैच पलट दिया.
इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 111 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में कोलकाता की टीम 95 रनों पर सिमट गई.
इस मुकाबले के दौरान टीम का सपोर्ट करने पंजाब किंग्स सहमालिक प्रीति भी पहुंची थी.
उन्होंने मैच के तुरंत बाद मैदान में उतरकर युजवेंद्र चहल को गले लगाया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
VIDEO
वहीं प्रीति जिंटा टीम के 'महागुरु' हेड कोच रिकी पोटिंग के पास गईं और उन्हें जादू की झप्पी दी.
इसके अलावा जिंटा ने टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी गले लगाकर शाबाशी दी.