'ऐसा रिएक्शन देंगे, उम्मीद नहीं थी...', प्रस‍िद्ध ने रूट संग भ‍िड़ंत पर खोला राज, VIDEO 

2 AUG 2025 

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन दौरान जो रूट से प्रसिद्ध कृष्णा ने कुछ ऐसा कह दिया जो उनको चुभ गया. 

Photo: Getty

यह घटना  इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी के दौरान हुई, जब रूट प्रस‍िद्ध का सामना कर रहे थे. 

Photo: Getty

अब इस पूरे मामले पर प्रस‍िद्ध कृष्णा की सफाई आई है और उन्होंने बताया कि आख‍िर हुआ क्या था? 

Photo: AP

VIDEO 

Video: X/@Star sports

प्रस‍िद्ध ने इस दौरान यह भी कहा कि उनको उम्मीद नहीं थी कि रूट उनको ऐसा रिएक्शन देंगे. 

Photo: AP

प्रसिद्ध ने कहा- ये बहुत छोटी सी बात थी, हम दोनों के बीच थोड़ा प्रतिस्पर्धी माहौल था, बस वही दिख रहा था. 

Photo: AP

मैदान के बाहर हम अच्छे दोस्त हैं, यह बस मजाकिया नोकझोंक थी और हम दोनों ने इसको इंजॉय किया. 

Photo: AP

ओवल टेस्ट में वापसी करने वाले प्रसिद्ध ने पहली पारी में 62 रन देकर 4 विकेट झटके. 

Photo: AP

उन्होंने कहा कि वह गेंदबाजी को इंजॉय करते हैं, भले ही इसके लिए बल्लेबाज को थोड़ा छेड़ना पड़े. 

Photo: AP

ध्यान रहे भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रन पर आउट किया था और दूसरे  दिन का खेल खत्म होने तक 52 रन की बढ़त बना ली थी. 

Photo: AP