फीफा: बीच मैदान में LGBTQ का झंडा लेकर दौड़ा शख्स!
29.11.2022
By: Aajtak Sports
कतर में जारी फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 सुर्खियों में है.
28 नवंबर को हुए मैच में पुर्तगाल ने उरुग्वे को 2-0 से हराया.
मैच के दौरान एक शख्स झंडा लेकर मैदान में घुस आया था.
शख्स के हाथ में LGBTQ कम्युनिटी के समर्थन में झंडा था.
साथ ही उसकी टी-शर्ट पर यूक्रेन के समर्थन में मैसेज लिखा था.
शख्स के मैदान में घुसने की वजह से मैच को रोक दिया गया.
कतर ने वर्ल्ड कप में LGBTQ के समर्थन में कुछ भी लिखने, पहनने से मना किया है.
By: Aajtak Sports
ये भी देखें
टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने घटाया 10 किलो वजन... क्या इंग्लैंड सीरीज में मिलेगा चांस?
सारा तेंदुलकर को हुआ किससे प्यार? पोस्ट में किया खुलासा, बोलीं- मेरा दिल...
ये 'बुजुर्ग' खिलाड़ी कर रहा क्रिकेट के मैदान में वापसी, IPL में किसी ने खरीदा तक नहीं
IPL में दिल्ली की टीम को लगा तगड़ा झटका... 12 करोड़ी खिलाड़ी बाहर