PM ने पूछा खिलाड़ियों से निकनेम, हाजिर हो गईं 'विधायक दीदी'

16 Aug 2024

Credit: PTI/ANI/Getty

पेरिस ओलंपिक 2024 की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

खिलाड़ियों ने इस दौरान पीएम से अपने अनुभव साझा किए. पीएम ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

पीएम ने इस दौरान भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमप्रीत सिंह को 'सरपंच साहब' कहकर संबोधित किया. 

पीएम ने इसके बाद पूछा कि जैसे हमारे 'सरपंच साहब' का निकनेम है, वैसे ही और भी किसी खिलाड़ी का निकनेम है.

इसपर निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने कहा कि वो विधायक हैं. इसलिए टीम के सब लोग उन्हें 'विधायक दीदी' कहते हैं.

श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक में कुछ खास नहीं कर सकी थीं. महिला ट्रेप इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में श्रेयसी हारकर बाहर हो गईं. वो 113 अंक के साथ 23वें नंबर पर रहीं.

श्रेयसी बिहार की जमुई विधानसभा से भाजपा के टिकट पर विधायक हैं. श्रेयसी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के विजय प्रकाश को करीब 41 हजार वोटों से हराया था.

श्रेयसी बिहार के दिग्गज नेता रहे दिग्विजय सिंह की बेटी हैं, जो पूर्व सांसद थे. श्रेयसी की मां पुतुल सिंह भी बांका सीट से सांसद रह चुकी हैं.

श्रेयसी सिंह ने साल 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की डबल ट्रैप इवेंट में स‍िल्वर मेडल जीता था. 

इसके बाद श्रेयसी ने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

खेलों में उनके योगदान को देखते हुए 32 वर्षीय श्रेयसी को साल 2018 में अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.